Spread the love

यूटीईटी 2025: जुलाई के पहले सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन शुरू, परीक्षा सितंबर में संभावित

रामनगर (नैनीताल), उत्तराखंड में अध्यापक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET)–I और UTET–II के लिए जुलाई के पहले सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। परीक्षा का आयोजन सितंबर के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) रामनगर के अपर सचिव बी.एम.एस. रावत ने बताया कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे।

🔹 आवेदन के लिए जरूरी निर्देश:

  • एक ही मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर केवल एक अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन मान्य होगा।
  • आवेदन भरते समय मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी का सक्रिय और वैध होना अनिवार्य है।
  • ऑनलाइन आवेदन के अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

परिषद के अधिकारियों ने बताया कि यूटीईटी परीक्षा के बाद डीएलएड (D.El.Ed.) के लिए भी आवेदन मांगे जाएंगे, जिसकी तिथियां अलग से घोषित की जाएंगी।

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन की सटीक तिथि, विस्तृत दिशा-निर्देश, और अन्य अपडेट्स के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर नियमित रूप से विज़िट करते रहें।


Spread the love