हल्द्वानी अतिक्रमण बड़ी खबर आपत्ति और सुझाव हेतू 6 जनवरी को होगी बैठक।
सी डी ओ करेंगे बैठक की अध्यक्षता
हल्द्वानीः अतिक्रमण अभियान से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। 6 जनवरी को सीडीओ नैनीताल की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई है। जिसमें प्रभावितों के साथ संवाद स्थापित कर समस्या का समाधान करने की अपेक्षा की गई है। प्रशासक नगर निगम द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में व्यवसाईयों की आपत्तियों और सुझाव प्राप्त कर निस्तारण करने हेतु यह बैठक आयोजित की जा रही है। गौरतलब है कि ट्रैफिक समस्या से निजात पाने के लिए मंगल पड़ाव से लेकर रोडवेज बस अड्डे तक सड़क चौड़ीकरण किया जाना है। जिसको लेकर सड़क के दोनों तरफ 12- 12 मी का स्थान चिन्हित कर लिया गया है। जिसको लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है।