Spread the love

प्रेमी के घर जाकर युवती ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र की एक 19 वर्षीय युवती ने प्रेमी के धोखे से आहत होकर उसके घर पर ही विषाक्त पदार्थ खा लिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने युवक पर शारीरिक उत्पीड़न और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों के अनुसार, युवती की जान-पहचान उत्तराखंड के खटीमा कोतवाली क्षेत्र के एक युवक से हुई थी। युवक ने शादी का झांसा देकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और शारीरिक शोषण किया। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक ने साफ इंकार कर दिया।

आरोप है कि युवक ने युवती को एक कथित अश्लील वीडियो के नाम पर लगातार ब्लैकमेल भी किया, जिससे वह मानसिक तनाव और अवसाद में रहने लगी।

बताया गया कि 31 अगस्त को युवती आईकार्ड लेने के बहाने घर से निकली और सीधे प्रेमी के घर पहुंची। वहां उसने युवक और उसके परिवार को शादी के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इस पर युवती ने वहीं विषाक्त पदार्थ खा लिया।

स्थिति बिगड़ने पर युवक के घरवालों ने युवती के रिश्तेदारों को सूचना दी। आनन-फानन में परिजन उसे मझोला कस्बे के एक डॉक्टर के पास ले गए। हालत गंभीर होने पर उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि युवक के अत्याचार और ब्लैकमेलिंग से ही उसकी बहन ने यह कदम उठाया। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।


Spread the love