Spread the love

भाजपा प्रत्याशी ललिता वर्मा ने किया रोड शो, राज्य दर्जा मंत्री से लेकर हजारों कार्यकर्ता रहे मौजूद

संवाददाता सीमा खेतवाल

गरुड़, 21 जनवरी 2025: गरुड़ नगर पंचायत चुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए भाजपा प्रत्याशी ललिता वर्मा के लिए विशाल रोड शो आयोजित किया। यह रोड शो गरुड़ पंजास तिराहे से शुरू होकर गोलू मार्केट, टीट बाजार और बैजनाथ तक गया। इस दौरान भाजपा समर्थकों ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और लोगों से ललिता वर्मा को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की।

रोड शो में राज्य दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट, प्रशासक हेमा विष्ट, घनश्याम जोशी, सुनील दोसाद, चन्दन बोरा, जनार्दन लोहनी, हरीश रावत, महेश ठाकुर, जे सी आर्या, मंगल राणा, देवेन्द्र गोस्वामी, दीपक खुल्बे, सुनीता आर्या, भावना दोसाद सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ललिता वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा के नेतृत्व में गरुड़ क्षेत्र का समुचित विकास किया जाएगा और लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। कार्यकर्ताओं और समर्थकों के जोश ने यह साबित कर दिया कि भाजपा इस चुनाव में विजयी होगी।


Spread the love