

संवाददाता सीमा खेतवाल
गरुड़, 21 जनवरी 2025: कांग्रेस प्रत्याशी भावना वर्मा ने चुनाव प्रचार के तहत गरुड़ पंजास तिराहे से कालिका मंदिर बैजनाथ तक एक विशाल रोड शो निकाला। इस दौरान उन्होंने अपनी ऊर्जा और नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। रैली में “भावना वर्मा जिंदाबाद” और “ललित फर्स्वाण जिंदाबाद” के नारे गूंजे।
इस भव्य रोड शो में तीन से चार सौ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और भावना वर्मा के पक्ष में मतदान करने का संकल्प लिया। रोड शो में ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश कोरंगा, होटल एसोसिएशन जिला अध्यक्ष बबलू नेगी, भरत फर्स्वाण, भुवन पाठक, प्रकाश रावल, प्रकाश कोहली, प्रकाश चन्द्र, लक्ष्मण राम आर्य, पुष्पा कोरंगा, इंद्रा फर्स्वाण, दीपा बिष्ट, नीमा देवी, कमला देवी सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेस प्रत्याशी भावना वर्मा ने रैली के दौरान अपने समर्थकों से कहा कि उनकी जीत क्षेत्र के विकास और समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी।