Spread the love

देश दुनिया के साथ आज हल्द्वानी में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की रही धूम

देश दुनिया के साथ आज हल्द्वानी में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम है। हल्द्वानी शहर में भी जगह जगह योग से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहर में महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण को आधार बनाकर योग से संदेश देने की कोशिश की।

माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार , एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुबीर कुमार जी के नेतृत्व में आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था के सहयोग से दीवानी न्यायालय परिसर नैनीताल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर न्यायालय परिसर में योग तथा मानव जीवन में योग की महत्ता को बताया गया साथ ही ध्यान एवं योग भी करवाया गया। किस प्रकार से योग मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण है योग प्राचीन भारतीय परंपरा एवं शक्ति की अमूल्य देन है योगाभ्यास शरीर एवं मन,विचार एवं कर्म,एकाग्रता का सामंजस्य स्थापित करता है। योग किस प्रकार से बीमारियों से बचाकर हमे एक स्वस्थ शरीर व अच्छा मन प्रदान करता है आदि विषयों पर जागरूक किया गया उपरोक्त कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश श्री सुबीर कुमार जी,डीएलएसए सचिव बीनू गुलयानी, सिविल जज जूनियर डिवीजन तनुजा कश्यप, प्रथम अपर सिविल जज श्रीमती रुचिका गोयल, द्वितीय अपर सिविल जज आयशा फरहीन तथा समस्त कर्मचारीगण,चीफ लीगल एड श्री सोहन तिवारी, डी जी सी सुशील शर्मा, कंचन जेठा उपस्थित रहे।

इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ है। जिसे सार्थकता देने के लिए प्रत्येक पुलिस कर्मी द्वारा विभिन्न प्रकार के प्राणायाम और योग क्रियाओं का अभ्यास किया गया। रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल में श्रीमती विमला उप्रेती पतंजलि योग प्रशिक्षिका व टीम द्वारा पुलिस कर्मियों को योग और विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया। सभी को इन योग क्रियाओं के लाभ और अनेकों रोग व्याधियों का समाधान करने में उपयोगिता की जानकारी भी दी गई। सभी को नियमित रूप से योग क्रियाओं को अपनी दिनचर्या में शामिल करने तथा समाज में भी इसके सकारात्मक परिणामों की जागरूकता के लिए प्रेरित किया। सभी पुलिस कर्मी ने स्वयं और समाज को योग की धारा से जोड़ने का संकल्प लिया गया।इसी क्रम में जिले के प्रत्येक थाना परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया तथा सभी पुलिस कर्मी योग क्रियाओं से लाभांवित हुए।

प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उत्तराखण्ड, हल्द्वानी (नैनीताल) में आज अतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कर्मयारियों को स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर निदेशक ऋचा सिंह ने किया, इसके बाद योग प्रशिक्षकों ने योग सत्र का संचालन किया, सत्र में विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान की विधियों का अभ्यास कराया गया।

शिखर बैंक्विट हॉल कमलवागाजां रोड मे  मण्डल अध्यक्ष सुरेश गौड़ जी के नेतृत्व में किया पिछले 10 वर्ष की भांति इस वर्ष भी योग दिवस का कार्यक्रम रखा गया इस मौके पर विधायक बंशीधर भगत जी और प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट सुरेश गौड़, भुवन भट्ट, दीपक सनवाल जी समेत जिला मण्डल के तमाम कार्यकर्ता भी उपस्थिति रहे ।।

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के माध्यम से दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हल्द्वानी आर्मी कैंट में योग शिविर का आयोजन किया गया । योग शरीर के सभी अंगों की गतिविधियों और सांसों को नियंत्रित कर शरीर के साथ मन मस्तिष्क को प्रकृति से जोड़कर आन्तरिक और बाहरी ताकत को बढ़ावा देने का कार्य करता है और नियमित रूप से योग करने वाले व्यक्तियों के लिए योग एक बहुत ही अच्छा अभ्यास है जो सभी प्रकार की बीमारियों से मुक्ति दिलाकर स्वस्थ जीवन शैली के साथ बेहतर जीवन जीने में हमारी सहायता कर हमें योग एकाग्रता सहनशीलता अध्यात्मिकता सामाजिकता से परिपूर्ण कर धर्महित समाजहित भारतहित में कार्य करने के लिए हमेशा प्रेरित करता है।

हल्द्वानी (गौलापार)। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार के एनएसएस इकाई द्वारा 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज प्राचार्य महोदय प्रो. संजय कुमार के निर्देशन में योगाभ्यास तथा योग जागरुकता रैली आयोजित की गई।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना जोशी ने स्वयंसेवियों को विविध योगाभ्यास जिसमें प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, शीर्षासन आदि का अभ्यास कर स्वयंसेवकों को उत्तम जीवन यापन में योग का मानव जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना जोशी ने कार्यक्रम का संचालन किया और योग जागरुकता के तहत स्वयंसेवकों ने रैली का भी आयोजन किया।

हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में योग दिवस के अवसर पर सैकड़ों लोगों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान योग के महत्व पर विस्तार से बताया गया। यहां मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने भी योगाभ्यास किया।

योग प्रशिक्षक डॉ. ज्योत्सना ने बताया कि योग करने से हमें शारीरिक तथा मानसिक लाभ मिलता है और योग मांसपेशियों को मजबूती भी प्रदान करता हैं। योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ, निरोग और बलवान बनता है और कई रोगों से लड़ने की शक्ति भी मिलती है। कई योगासन शारीरिक बीमारियों या दर्द को कम करने के लिए किए जाते हैं। इस अवसर पर शहर के प्रथम नागरिक नगर निगम के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने योगाभ्यास किया । बताते चलें कि हल्द्वानी मिनी स्टेडियम के अलावा शहर के कई स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बुजुर्गों , बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

भारतीय जनता पार्टी नैनीताल की चकलुवा कार्यकारणी ने भी  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस  बड़ी धूमधाम से मनाया।


Spread the love