महाशिवरात्रि पर परिवर्तित हुआ बड़े वाहनो का रूट
हल्द्वानी/भीमताल। आज दिनांक: 08.03.2024 को शिवरात्रि पर्व के चलते थाना भीमताल क्षेत्रान्तर्गत छोटा कैलाश मंदिर में प्रसिद्ध मेला लगता है। जहां अत्यधिक संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं। जिसके चलते-
आज दिनांक : 08/03/2024 को प्रातः 08:00 बजे से भीमताल की ओर से अल्मोड़ा-मुक्तेश्वर – पिथौरागढ़ की ओर जाने वाले वाहन वाया भीमताल न होकर काठगोदाम-गेठिया-भवाली मार्ग से जाएंगे।
इसी प्रकार मुक्तेश्वर-अल्मोड़ा की ओर से आने वाले वाहन धनाचूली- रामगढ़-भवाली- गेठिया-काठगोदाम होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
