Spread the love

हाईकोर्ट उत्तराखंड न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित द्वारा किया २०वे आल उत्तराखंड क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ

नैनीताल -बुधवार उत्तराखंड हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की तरफ से हल्द्वानी में 20 वी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ एम एस मैदान गोलापर मे माननीय न्यायमूर्ति श्री पंकज पुरोहित हाई कोर्ट उत्तराखंड नैनीताल जी के द्वारा अध्यक्ष हाई कोर्ट बार एसोसिएशन  डी सी एस रावत एवं सौरभ अधिकारी महासचिव की उपस्थिति में किया गया। १२ दिवसीय इस टूनामेंट में प्रदेश की ५० टीम हिस्सा ले रही है

बुधवार ओपनिंग मैच हाई कोर्ट फ्रेंड्स 11 एवं हाई कोर्ट A की टीम के बीच हुआ जिसमें हाई कोर्ट A की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 179 रन का लक्ष्य रखा जिसमें हाई कोर्ट फ्रेंड 11 मात्र 69 रन में 10 विकेट गवा बैठे और हाई कोर्ट A ने मैच 110 रन से जीता। वही दूसरा मैच वेंडी ग्राउंड गोलापार मे हल्द्वानी टैक्स बार एसोसिएशन एवं हाई कोर्ट टीम के बीच हुआ जिसमें हाई कोर्ट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 80 रन बनाए जिसमें हल्द्वानी टैक्स बार ने मात्र 10.4 ओवर में 2 विकेट खो के मैच में जीत हासिल कर ली । तीसरा मैच हल्द्वानी बार की B टीम और हाई कोर्ट “लगान ” की टीम के बीच हुआ, जिसमें हल्द्वानी बार की B टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 108 रन का लक्ष्य रखा जिसको हाई कोर्ट लगान की टीम ने मात्र 13.5 ओवर में हासिल कर लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता के अवसर पर माननीय प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कंवर अमरिंदर सिंह, नैनीताल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पी. एन मीना , DSA नैनीताल के महासचिव अनिल गढिया जी, हंस फाउंडेशन से दिनेश जी, विनीत परिहार सचिव हल्द्वानी बार एसोसिएशन , समीर आर्य , मणी पुष्पक जोशी , समाज सेवी नरूला बीजेपी अध्यक्ष बेलवाल, राजन सिंह मेहरा,आदित्य कुमार,योगेश लोहानी, गोविन्द सिंह डंगवाल, शुभंकर टम्टा , आदि थे।


Spread the love