Spread the love

बिंदुखत्ता की बेटियाँ चमकीं क्रिकेट जगत में,नगर पंचायत अध्यक्ष ने बेटियों की उपलब्धि पर जताया गर्व

SMT. अमृती देवी क्रिकेट अकादमी की छह महिला खिलाड़ियों का चयन WUPL में

 

नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने सभी को दी बधाई
नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने सभी को दी बधाई

बिंदुखत्ता (उत्तराखंड)। क्षेत्र की प्रतिष्ठित SMT. अमृती देवी क्रिकेट अकादमी की बेटियाँ लगातार अपनी मेहनत, अनुशासन और समर्पण से न केवल प्रदेश, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी नाम रोशन कर रही हैं। हाल ही में इस अकादमी की छह महिला खिलाड़ियों का चयन Women’s Uttarakhand Premier League (WUPL) के लिए हुआ है, जो पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।

चयनित खिलाड़ी:

  • कंचन परिहार (Icon Player, Mussoorie Thunders – Captain)

  • ज्योति गिरी (Haridwar Storm)

  • गायत्री आर्या (Mussoorie Thunders)

  • सिद्धि पांडेय (Mussoorie Thunders)

  • कल्पना वर्मा (Haridwar Storm)

  • वैशाली तुलेरा (Pithoragarh Hurricanes)

इन सभी खिलाड़ियों ने हरीश पवार स्कूल, बिंदुखत्ता में संचालित SMT. अमृती देवी क्रिकेट अकादमी से निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया है। सीमित संसाधनों वाले इस ग्रामीण क्षेत्र में बेटियों को उच्च स्तरीय कोचिंग उपलब्ध कराना अपने आप में सराहनीय प्रयास माना जा रहा है।

कंचन परिहार, ज्योति गिरी और सिद्धि पांडेय को वेस्टर्न रेलवे, मुंबई में नौकरी मिली है। यह उपलब्धि उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है, जिसने पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

वर्ष 2021-22 में उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम ने नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। उस ऐतिहासिक उपलब्धि में इस अकादमी की पाँच बेटियाँ टीम का हिस्सा रहीं। साथ ही वर्ष 2018-19 में उत्तराखंड की पहली महिला क्रिकेट कप्तान भी इसी अकादमी से निकली थी।

खिलाड़ियों की प्रमुख उपलब्धियाँ

  • कंचन परिहार: उत्तराखंड की पहली महिला कप्तान, शानदार बल्लेबाज।

  • ज्योति गिरी: BCCI U-19 (2021-22) में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज।

  • गायत्री आर्या: एकदिवसीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप में तीसरे नंबर पर सर्वाधिक विकेट लेने वाली।

  • सिद्धि पांडेय: U-19 महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप विजेता टीम का हिस्सा।

  • कल्पना वर्मा: आलराउंडर, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में प्रतिनिधित्व।

  • वैशाली तुलेरा: NCA U-19 कैंप (2023-24) की प्रतिभागी।

छहों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने सभी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह बेटियाँ न केवल क्षेत्र का, बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही हैं।


Spread the love