Spread the love

हल्द्वानी ई और हाईकोर्ट लीजेंड ने अपने मैच जीत टूर्नामेंट में अपना स्थान बनाया रखा

हाईकोर्ट उत्तराखंड बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में शुक्रवार को पहला मुकाबला जीएनजी मैदान कमलवागांजा में हल्द्वानी बार डी और हल्द्वानी बार ई के बीच खेला गया। हल्द्वानी बार ई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 182 रन का स्कोर खड़ा किया। हल्द्वानी बार ई की तरफ से राम सिंह बिष्ट ने 60 रन बनाए। जवाब में हल्द्वानी बार डी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 170 रन ही बना सकी। हल्द्वानी बार डी के महावीर सिंह ने उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन किया लेकिन अपनी टीम को हारने से नहीं बचा पाये। राम सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरा मैच गोलापुर स्थित एम एस ग्राउंड में हाईकोर्ट लीजेंड और डिस्ट्रिक्ट बार नैनीताल के बीच खेला गया। हाईकोर्ट लीजेंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 179 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। नवीन बिष्ट ने 54 रन बनाए जवाब में डिस्ट्रिक्ट बार नैनीताल की टीम 64 रन पर सिमट गई। नवीन बिष्ट ने तीन विकेट लिए और उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसीएस रावत, महासचिव सौरव अधिकारी, गोविन्द सिंह बिष्ट, राजीव ओली, आदित्य कुमार, पारितोष डालाकोठ, मुकेश कर्पवाण, रजनीश कौशल पांडे, अक्षय लटवाल, शिव पांडे आदि मौजूद रहे।

 


Spread the love