10 साल में जानिए कितने सेमीफाइनल और फाइनल हारे:
2019 – महेंद्र सिंह धोनी कुछ इंच के फासले से रन आउट हो जाते हैं। इसी के साथ वर्ल्ड कप जीतने की भारत की उम्मीद भी ख़तम हो जाती है। भारत सेमीफाइनल मैच 18 रन से हार कर वर्ल्ड कप से बाहर हो जाता है।
2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद यह पांचवां मौका था जब भारतीय टीम सेमीफाइनल या फाइनल में हारी थी। उसके बाद तीन बार और ऐसा हो चुका है। पिछले 10 साल में 9 अलग-अलग विश्व कप टूर्नामेंट में 8 बार ऐसा हो चुका है जब भारतीय टीम नॉकआउट राउंड का कोई मैच हारकर बाहर हो गई।
यह भी वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल ही है। 15 नवंबर को मुंबई में हमारी टीम फिर उसी न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी। सवाल उठ रहा है कि इंडियन टीम कहीं एक बार फिर से नॉकआउट मुकाबले में फियर ऑफ फेल्योर का शिकार हो जाने का डर बना हुआ है।
भारत का वर्ल्डकप टूर्नामेंट में 48 सालों के सफर
1975 से 1983: 1975 और 1979 वर्ल्डकप में भारत नॉकआउट में पहुंचा ही नहीं। 1983 में पहली बार नॉकआउट में पहुंचे और चैंपियन बने।
- 1984 से 2006: भारत ने विश्व कप 11 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। इनमें से 5 में हम सेमीफाइनल या फाइनल में हारे। 1 फाइनल बारिश के कारण पूरा नहीं हुआ जिसमें भारत संयुक्त विजेता बना था। 5 विश्व कप टूर्नामेंट ऐसे थे जिसमें भारत नॉकआउट राउंड में पहुंचा ही नहीं। 1983 वर्ल्डकप के बाद से 2007 के वनडे वर्ल्डकप तक भारत एक भी टूर्नामेंट नहीं जीत सका।
- 2007 से 2013:2007 टी-20 वर्ल्डकप से लेकर 2013 चैंपियंस ट्रॉफी तक 7 विश्व कप टूर्नामेंट में भारत ने हिस्सा लिया। इसमें टीम इंडिया 3 के नॉकआउट राउंड में पहुंची और तीनों में खिताब जीता।
- 2014 से 2023:अभी चल रहे वर्ल्डकप से पहले भारत 9 में से 8 टूर्नामेंट के नॉकआउट में पहुंचा और एक भी खिताब नहीं जीत पाया है।
