Spread the love

वर्ल्ड कप मैच में इतिहास रचते हुए बन गए पहले भारतीय कप्तान

रोहित शर्माटीम इंडिया के मौजूदा रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में तो कमाल ही कर रहे हैं. कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में ही गजब प्रदर्शन दिखा रहे हैं. नीदरलैंड के खिलाफ मैच में भी रोहित ने अपने नाम एक ऐसा स्पेशल रिकॉर्ड कर लिया, जो पिछले 40 साल में कोई कप्तान नहीं कर पाया. नीदरलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने 160 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर ली. 411 रनों का बड़ा टारगेट देने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने 250 रनों पर नीदरलैंड को ढेर कर दिया.

रोहित बने पहले कप्तान

रोहित शर्मा ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेली. वहीं, कप्तान ने नीदरलैंड के खिलाफ गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया. नीदरलैंड के 9 विकेट गिरने के बाद वह गेंदबाजी के लिए आए और पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही आखिरी विकेट चटका दिया. इसके साथ ही वह पिछले 40 साल के इतिहास में एक वर्ल्ड कप मैच में फिफ्टी और 1 विकेट लेने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं.


Spread the love