Spread the love

गाजियाबाद में आयोजित क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में विवेकानंद बागेश्वर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन,

अंडर-17 वर्ग में बालक व बालिका टीमों ने जीते स्वर्ण पदक

संवाददाता – सीमा खेतवाल

बागेश्वर: विद्या भारती उत्तर प्रदेश क्षेत्र द्वारा गाजियाबाद में आयोजित क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में विवेकानंद विद्यालय, बागेश्वर के अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में दोनों ही टीमों ने कठिन मुकाबलों का सामना करते हुए उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया और अंततः विजयश्री प्राप्त की।

अंडर-17 बालिका वर्ग में जिया कोरंगा,भूमिका मेहता, काजल सागर ने जबरदस्त खेल दिखाया, वहीं अंडर-17 बालक वर्ग में प्रभात, साहिल और हर्षित ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। दोनों ही टीमों का नेतृत्व विद्यालय के बैडमिंटन कोच चन्दन कोरंगा के कुशल मार्गदर्शन में हुआ।

विद्यालय प्रबंधक और शिक्षकों ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर छात्रों को हार्दिक बधाई दी। अभिभावकों ने भी बच्चों की सफलता पर गर्व व्यक्त किया और इसे उनकी मेहनत और लगन का परिणाम बताया।

यह उपलब्धि न केवल छात्रों की कड़ी मेहनत का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि बागेश्वर की धरती पर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।


Spread the love