Spread the love

भीमताल: वाटरफॉल में नहाते समय 12वीं के छात्र की डूबने से मौत, दोस्तों संग आया था घूमने

भीमताल। हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप स्थित प्रसिद्ध सुयालबाड़ी ढोकाने वाटरफॉल में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में एक किशोर की जान चली गई। दोस्तों के साथ घूमने आया 17 वर्षीय छात्र वाटरफॉल में नहाते समय गहरे पानी में डूब गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

मृतक की पहचान प्रियांशु कनवाल पुत्र गोपाल कनवाल निवासी ग्राम पहल, खत्याड़ी (अल्मोड़ा) के रूप में हुई है। वह अल्मोड़ा इंटर कॉलेज (AIC) में कक्षा 12 का छात्र था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह प्रियांशु अपने दो दोस्तों — गौरव कनवाल (निवासी खत्याड़ी) और गौरव बिष्ट (निवासी पुलिस लाइन, अल्मोड़ा) के साथ स्कूटर से ढोकाने वाटरफॉल पहुंचा था। तीनों दोस्त वाटरफॉल में नहा रहे थे, तभी अचानक प्रियांशु गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। दोस्तों ने उसे बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।

स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में एसडीआरएफ टीम और क्वारब चौकी प्रभारी गोविंद टम्टा, आनंद राणा, विजय आगरी तथा खैरना होमगार्ड मदन लाल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। छात्र को पानी से बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस के ज़रिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। खत्याड़ी और पहल गांव से बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Spread the love