Spread the love

चलती कार में लगी आग, महिला और चालक ने कूदकर बचाई जान।

हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर हादसा, दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू।

हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पतंजलि योगपीठ के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई। हादसे के समय कार में एक महिला और चालक मौजूद थे, जो समय रहते कूदकर बाहर निकल आए और उनकी जान बच गई।

सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।

एसपी ट्रैफिक पंकज गैरोला ने बताया कि यह घटना थाना बहादराबाद क्षेत्र की है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार में रखे सामान में पहले आग लगी, जो बाद में पूरी कार में फैल गई। कार को एक महिला चला रही थी, जो हरिद्वार से दिल्ली की ओर जा रही थीं।

फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।


Spread the love