बागेश्वर में अतिथि शिक्षिका हंसा पांडे की संदिग्ध मौत
Spread the love

हल्द्वानी: पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद, ससुराल से लौटकर 24 वर्षीय युवक ने दी जान

हल्द्वानी (नैनीताल): शहर के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राजपुरा इलाके से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहाँ एक 24 वर्षीय युवक ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। युवक का शव बुधवार रात घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

क्या है पूरा मामला?

मृतक की पहचान राजपुरा के जवाहर नगर निवासी अभिषेक (24 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, अभिषेक का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। अनबन के बाद उसकी पत्नी घर छोड़कर अपने मायके चली गई थी।

बुधवार को अभिषेक अपनी पत्नी को मनाने और वापस लाने के लिए ससुराल गया था। बताया जा रहा है कि वहां से लौटने के बाद वह काफी तनाव में था। घर आकर उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया।

दरवाजा तोड़ा तो उड़ गए होश

काफी देर तक जब कमरे से कोई हलचल नहीं हुई, तो परिजनों ने अभिषेक को आवाज दी। कोई जवाब न मिलने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। जब दरवाजा तोड़कर देखा गया तो अंदर अभिषेक का शव फंदे से लटका हुआ था। आनन-फानन में उसे बेस अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

कोतवाल विजय सिंह मेहता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया:

“युवक को अस्पताल लाया गया था, लेकिन उसकी मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ही मौत के सही कारणों और आगे की कार्रवाई की दिशा तय होगी।”


Spread the love