Spread the love

नैनीताल : कमलासन कंपाउंड मकान में लगी भीषण आग, आस पास के मकानों में भी आग फैलने का खतरा

 

नैनीताल स्थित कमलासन कंपाउंड में आज शाम 7.00 बजे एक घर में भीषण आग लग गई जिसमे लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। अनामिका होटल के ठीक पीछे शुभरत साह का मकान है जिसमे ऊपरी मंजिल आग लग गई। आग अनियंत्रित होकर निचली मंजिल की तरफ बढ़ रही है।
मकान से जरूरी सामान निकाला जा रहा है। घर से सामान निकालते वक्त स्वामिनीं गिरकर चोटिल हो गई है। मार्ग काफी संकरा होने के कारण फायर सर्विस की गाड़ी को आग बुझाने के लिए रास्ता नहीं मिलने के कारण गाड़ी भवन के नजदीक पहुंचने पर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोग सामान निकालने में मदद कर रहे हैं। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद फायर सर्विस विभाग के साथ तल्लीताल पुलिस भी भवन तक पहुंचने के लिए मार्ग तलाशती रही। भवन के आसपास रिहायशी क्षेत्र होने के कारण आग पर शीघ्र काबू पाना अनिवार्य हो गया है।


Spread the love