रामनगर में जनसुनवाई शिविर आयोजित, 115 शिकायतों पर हुई कार्रवाई
23 मई 2025 को रामनगर के राजकीय इंटर कॉलेज जस्सागाजा में जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक कुल 115 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से अधिकांश समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया। जनसुनवाई में सबसे अधिक शिकायतें पेयजल से संबंधित रहीं, जिनमें जल जीवन मिशन के अंतर्गत छूटे हुए घरों को जल कनेक्शन देने और अधूरी पाइपलाइनों को पूर्ण करने की मांग प्रमुख रही। जिलाधिकारी ने इन समस्याओं के समाधान के लिए जल संस्थान और पेयजल निगम को 10 दिन की समय सीमा निर्धारित की।
शिविर में ग्रामीणों ने गांव से होकर गुजरने वाले भारी खनन वाहनों की वजह से हो रही परेशानियों पर चिंता जताई। जिलाधिकारी ने इस पर गंभीर संज्ञान लेते हुए जिला खान अधिकारी को तीन दिन तक क्षेत्र में भ्रमण कर अनियमित खनन वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही, वैकल्पिक मार्ग की पहचान हेतु राजस्व, वन, लोक निर्माण, खनन व परिवहन विभाग को एक सप्ताह के भीतर संयुक्त सर्वे कर रिपोर्ट देने को कहा गया। शिक्षा विभाग से जुड़ी शिकायतों में खंड शिक्षा अधिकारी के विद्यालय भ्रमण में अनियमितता पाए जाने पर जिलाधिकारी ने जांच के निर्देश दिए।
एक विधवा महिला की पेंशन न मिलने की शिकायत पर समाज कल्याण विभाग को मौके पर ही आवेदन भरवाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त ओवरहेड टैंक से हो रहे रिसाव के कारण किसान की भूमि को नुकसान पहुंचने की समस्या का भी तत्काल समाधान कराया गया। नगर पालिका रामनगर क्षेत्र में फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को सभी प्रमाणपत्रों की जांच कर गलत प्रमाणपत्रों को निरस्त करने के निर्देश दिए और कहा कि यह जन सुरक्षा का मामला है, जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शिविर के दौरान सिंचाई विभाग को क्षेत्र में खराब नलकूपों की मरम्मत और सिंचाई व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए गए। सड़क पर यातायात में बाधा बने टेलीफोन खंभों को 10 दिन के भीतर हटाने के निर्देश दूरसंचार विभाग को दिए गए और चेतावनी दी गई कि समय सीमा में कार्रवाई न होने पर नगर पालिका द्वारा इन्हें हटाकर उसकी लागत वसूली जाएगी। विभिन्न विभागों द्वारा जनता को कई सेवाएं भी प्रदान की गईं, जिनमें 64 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण, 25 का आयुर्वेदिक उपचार, 16 राशन कार्ड सत्यापन, 60 किसानों को कृषि उपकरण वितरण, 8 पशुओं का उपचार, और आधार, जाति, निवास प्रमाणपत्र सहित कुल 38 प्रमाणपत्र संबंधी आवेदन शामिल रहे।
इस जनसुनवाई शिविर में विधायक रामनगर दिवान सिंह बिष्ट, विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, ग्राम प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
