Spread the love

उत्तरायणी मेले की तैयारियों में प्रशासन सख़्त, CDO आरसी तिवारी का अल्टीमेटम—10 जनवरी तक हर काम पूरा हो

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर : जनपद की ऐतिहासिक और पौराणिक पहचान के प्रतीक उत्तरायणी मेले को भव्य, दिव्य और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी ने विकास भवन में गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए, जबकि नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने 13 से 20 जनवरी तक आयोजित होने वाले उत्तरायणी मेले की तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि अब समय बेहद कम बचा है, ऐसे में जिस अधिकारी को जो भी दायित्व सौंपा गया है, वह हर हाल में 10 जनवरी तक पूरा किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही या खानापूर्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीडीओ ने लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नालियों की सफाई, पुलों का रंग-रोगन और झाड़ियों का कटान तत्काल पूर्ण करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मेले से जुड़े सभी तोरण द्वार समय से तैयार होने चाहिए।

मेले की भव्यता को और निखारने के लिए सिंचाई विभाग को घाटों की विशेष सफाई और दीवारों की पुताई समय रहते पूरी करने के निर्देश दिए गए। वहीं पर्यटन और खेल विभाग को आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं की सूची पालिकाध्यक्ष से समन्वय कर अंतिम रूप देने को कहा गया।

इसके अलावा जल संस्थान को निर्देशित किया गया कि मेले के दौरान आवश्यक सभी अस्थायी पेयजल कनेक्शन 10 जनवरी तक अनिवार्य रूप से स्थापित कर दिए जाएं, ताकि श्रद्धालुओं और मेलार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी ने सभी अधिकारियों को एक्टिव मोड में रहकर आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि उत्तरायणी मेला जनपद की विशिष्ट पहचान है, इसलिए सभी अधिकारी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने भी मेले को और अधिक दिव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए।

बैठक में परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, पर्यटन अधिकारी पी.के. गौतम, परियोजना अधिकारी उरेडा डी.एस. पटवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।


Spread the love