CSC केंद्रों पर छापेमारी
Spread the love

हल्द्वानी में फर्जी प्रमाणपत्र अलर्ट! CSC सेंटरों पर छापे, 48 प्रमाणपत्र निरस्तीकरण शुरू

हल्द्वानी में फर्जी प्रमाणपत्र बनाए जाने की शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कड़े निर्देशों के अनुसार नैनीताल प्रशासन अब पूरी तरह एक्शन मोड में है। शहर के विभिन्न CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) केंद्रों पर लगातार निरीक्षण और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

तहसील प्रशासन द्वारा हाल ही में कार्यरत वेंडर्स की विस्तृत जांच की गई। इसके साथ ही खानचंद मार्केट स्थित कई सीएससी सेंटरों का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान— कई CSC केंद्र बंद मिले, कुछ संचालक मौके से अनुपस्थित पाए गए और कुछ केंद्रों में गंभीर अनियमितताएँ मिलीं।

इन अनियमितताओं के आधार पर प्रशासन ने लगभग 48 प्रमाणपत्रों को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी सरकारी सेवा या प्रमाणपत्र हेतु आवेदन करते समय केवल मूल दस्तावेजों को ही अपलोड करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि फोटोस्टेट, अपूर्ण या गलत दस्तावेज अपलोड करने पर न केवल आवेदन निरस्त हो सकता है, बल्कि शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।


Spread the love