Spread the love

हल्द्वानी: रानीबाग में झड़प के बाद डॉक्टर की कार में तोड़फोड़, मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी, उत्तराखंड: बीती 11 जुलाई की देर रात नैनीताल रोड स्थित रानीबाग मैगी प्वाइंट से लौट रहे सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के एक एमडी छात्र और उनके साथियों के साथ मारपीट और उनकी कार में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर काठगोदाम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, डॉ. शुभम वर्मा अपने साथियों के साथ रानीबाग से हल्द्वानी लौट रहे थे, तभी काठगोदाम के पास उनकी कार की एक अन्य कार से टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि इस मामूली टक्कर के बाद विवाद बढ़ गया। डॉ. वर्मा ने अपनी शिकायत में कहा है कि दूसरी कार में सवार शुभम वर्मा (जो कि हल्द्वानी के एक व्यापारी बताए जा रहे हैं) और उनके साथियों ने नशे की हालत में उनके साथ मारपीट की और उनकी कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

काठगोदाम पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love