Spread the love

पंचायत चुनाव: नाम वापसी के बाद साफ हुआ मुकाबला, कई निर्विरोध विजयी घोषित

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर, 11 जुलाई 2025। पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि बीतने के साथ ही जिले भर में चुनावी तस्वीर लगभग स्पष्ट हो गई है। जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए कई प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। इस प्रक्रिया के बाद कई पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, वहीं अब शेष पदों पर असली चुनावी जंग शुरू होने जा रही है।

🔹 जिला पंचायत सदस्य पद

  • कुल 12 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया

  • अब 69 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

  • 1 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित


🔸 बागेश्वर विकासखंड

ग्राम प्रधान पद

  • 27 नामांकन वापस

  • 34 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

  • अब 148 ग्राम पंचायतों में 421 प्रत्याशी मैदान में

क्षेत्र पंचायत सदस्य पद

  • 4 नामांकन वापस

  • 4 निर्विरोध निर्वाचित

  • अब 36 वार्डों में 127 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला

ग्राम पंचायत सदस्य पद

  • 8 नामांकन वापस

  • 523 निर्विरोध निर्वाचित

  • 3 स्थानों पर 6 उम्मीदवार चुनाव में


🔸 गरुड़ विकासखंड

ग्राम प्रधान पद

  • 18 नामांकन वापस

  • 17 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

  • अब 84 स्थानों पर 236 उम्मीदवार चुनावी रण में

क्षेत्र पंचायत सदस्य पद

  • 18 नामांकन वापस

  • 5 निर्विरोध निर्वाचित

  • अब 35 वार्डों में 95 उम्मीदवार

ग्राम पंचायत सदस्य पद

  • 2 नामांकन वापस

  • 420 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

  • 5 स्थानों पर 10 उम्मीदवार मैदान में


🔸 कपकोट विकासखंड

ग्राम प्रधान पद

  • 30 नामांकन वापस

  • 15 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

  • अब 107 ग्राम पंचायतों में 323 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे

क्षेत्र पंचायत सदस्य पद

  • 11 नामांकन वापस

  • 4 निर्विरोध निर्वाचित

  • 36 वार्डों में 107 उम्मीदवार मैदान में

ग्राम पंचायत सदस्य पद

  • 2 नामांकन वापस

  • 330 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

  • 13 स्थानों पर 27 उम्मीदवार मैदान में

नाम वापसी के बाद बागेश्वर जिले के पंचायत चुनाव में कई पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है, जबकि शेष स्थानों पर अब वास्तविक चुनावी मुकाबला सामने आएगा। उम्मीदवारों की अंतिम सूची के बाद अब प्रचार अभियान में तेजी आ गई है और गांव-गांव चुनावी माहौल गर्माने लगा है।


Spread the love