Spread the love

बंगाल इंजीनियर ग्रुप में तैनात,सेना के जवान की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू में तैनात दिनेशपुर के गांव लक्खीपुर निवासी सैनिक असीम सरदार (42) की जम्मू में सड़क हादसे में मौत हो गई है। सेना के जवान की मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।  बता दें कि, जवान असीम सरदार दीपावली की रात को बाइक दुर्घटना में घायल हुए थे। जवान असीम सरदार का अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। जवान जम्मू के उधमपुर में बंगाल इंजीनियर ग्रुप में तैनात थे। जवान का पार्थिव शरीर आज दोपहर बाद घर पहुंचेगा।


Spread the love