Spread the love

विश्व एड्स दिवस पर बागेश्वर में जागरूकता कार्यक्रम, युवाओं को दिया गया एचआईवी से बचाव और इलाज का संदेश

जन शिक्षण संस्थान और रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जन शिक्षण संस्थान बागेश्वर और रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में असिस्टेंट ड्रेस मेकर और ब्यूटी केयर असिस्टेंट ट्रेड के सभी प्रतिभागी उत्साहपूर्वक मौजूद रहे।

कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. जितेन्द्र तिवारी ने प्रतिभागियों को एचआईवी/एड्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एचआईवी असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई/ब्लेड, और संक्रमित खून चढ़ाने से फैलता है, जबकि छूने, खाना साझा करने, खांसने या छींकने से यह नहीं फैलता।

सुरक्षित यौन व्यवहार अपनाना, स्टरलाइज्ड सुई का उपयोग, स्क्रीन किए हुए खून से ही ब्लड ट्रांसफ्यूजन करवाना, और गर्भवती महिलाओं का समय पर परीक्षण महत्वपूर्ण बताया गया।

डॉ. तिवारी ने यह भी बताया कि एचआईवी की जांच सरल, सुरक्षित और गोपनीय होती है। सरकार द्वारा उपलब्ध एआरटी उपचार पूरी तरह मुफ्त है, जिससे संक्रमित व्यक्ति लंबा और सामान्य जीवन जी सकता है।

कार्यक्रम में यह संदेश दिया गया कि सही जानकारी ही एड्स से लड़ाई का सबसे बड़ा हथियार है। जागरूकता के माध्यम से डर और भेदभाव को खत्म कर समाज को सुरक्षित बनाया जा सकता है।

कार्यक्रम में पूजा त्रिपाठी, लता लोहनी, आनंद सिंह शाही सहित कुल 30 प्रतिभागी उपस्थित रहे।


Spread the love