Spread the love

विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर बागेश्वर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

“आओ इसे रोकें” थीम के तहत आमजन को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

संवाददाता: सीमा खेतवाल

बागेश्वर। सोमवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर “आओ इसे रोकें” थीम के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अनीता कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुमार आदित्य तिवारी ने उपस्थित जनसमूह को हेपेटाइटिस रोग के कारण, लक्षण और रोकथाम के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लोगों से जागरूक रहने और समय पर जांच व उपचार कराने की अपील की।

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कुमारी प्रियंका बुढलाकोटी ने भी हेपेटाइटिस के प्रकार, संक्रमण की प्रक्रिया और बचाव के तरीकों को सरल भाषा में समझाया। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका को भी रेखांकित किया।

कार्यक्रम में प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक कुमार, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आकाश कुमार, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक नीरू साह, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर सतीश कांडपाल, गोकुल कठायत, जय जोशी, पंकज कुमार, भूपेश उपाध्याय सहित बागेश्वर ब्लॉक की एएनएम, सीएचओ और आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम मनोज पुरोहित ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को हेपेटाइटिस जैसी गम्भीर बीमारी के प्रति जागरूक करना और समय पर उपचार की ओर प्रेरित करना रहा।


Spread the love