बागेश्वर: वन स्टॉप सेंटर ने 15 वर्षीय बालिका का बाल विवाह रुकवाया, परिजनों ने किया विवाह स्थगित करने का वचन
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर, 4 मई 2025 — जनपद बागेश्वर के गरुड़ क्षेत्र में प्रस्तावित एक बाल विवाह को वन स्टॉप सेंटर की तत्परता से रोका गया। यह इस वर्ष जिले में रोका गया 37वां बाल विवाह है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 वर्ष 1 माह की एक बालिका का विवाह 8 मई 2025 को होना तय था। मामले की सूचना मिलते ही वन स्टॉप सेंटर बागेश्वर की टीम ने सक्रियता दिखाई और संबंधित विभागों के सहयोग से मौके पर पहुंची।
इस संयुक्त कार्रवाई में महिला हेल्पलाइन बागेश्वर, कोतवाली बागेश्वर, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, थाना बैजनाथ की 112 टीम, और क्षेत्रीय पटवारी की उपस्थिति रही।
टीम द्वारा बालिका एवं उसके परिजनों की काउंसलिंग की गई, जिसमें उन्हें बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत कानूनी दंड एवं बाल विवाह से होने वाले सामाजिक व मानसिक दुष्परिणामों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
काउंसलिंग के पश्चात बालिका के परिजनों ने शपथ पत्र भरकर यह वचन दिया कि वे बालिका के बालिग होने तक उसका विवाह नहीं करेंगे।
