त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बागेश्वर पुलिस अलर्ट, 8 पेटी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जनपद पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए जिलेभर में चेकिंग अभियान तेज़ कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर घोडके के निर्देशन में सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नशे के सौदागरों, तस्करों और आदतन अपराधियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
इसी के तहत, पुलिस उपाधीक्षक अजय साह के पर्यवेक्षण में गठित SOG टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की विशेष टीम ने पन्द्रपाली तिराहा से घिरौली की ओर जाने वाले रास्ते पर वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब की 08 पेटियां, जिनमें कुल 96 बोतलें थीं, बरामद की गईं।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान ललित कुमार (उम्र 20 वर्ष), पुत्र रमेश राम, निवासी लीमा, थाना कपकोट, जनपद बागेश्वर के रूप में हुई है।
आरोपी के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में FIR संख्या 48/25, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बागेश्वर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही, समाज को नशा मुक्त और भयमुक्त बनाने की दिशा में भी अभियान को सख्ती से आगे बढ़ाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या नशे के कारोबार की सूचना मिले तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।

