रामनगर–कालाढूंगी हाईवे पर बड़ा हादसा: कार से टकराई पैसेंजर बस पलटी, 6 यात्री घायल

हल्द्वानी। नैनीताल जनपद के रामनगर–कालाढूंगी हाईवे पर ग्राम हरिपुर धमोला के समीप शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक बस कार से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में बस सवार छह यात्री घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार के चलते बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत हुई, जिसके बाद बस चालक नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क पर पलट गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और निजी वाहनों व एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया। वहीं, हादसे के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया तेज गति और लापरवाही को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है।
