11 फर्जी बाबा गिरफ्तार
Spread the love

ऑपरेशन कालनेमी के तहत हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 फर्जी बाबा गिरफ्तार

हरिद्वार/रुड़की। आस्था के नाम पर लोगों से ठगी और पाखंड करने वालों के खिलाफ उत्तराखंड शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत हरिद्वार जनपद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रुड़की क्षेत्र में साधु-संतों का वेश धारण कर श्रद्धालुओं को गुमराह करने वाले 11 फर्जी बाबाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक ये आरोपी नए पुल क्षेत्र, विभिन्न आश्रमों और भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर सक्रिय थे। साधु-संतों का भेष धारण कर ये लोग खुद को चमत्कारी बताकर भीख मांगते थे और टोना-टोटका व झाड़-फूंक के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठ रहे थे। इनकी गतिविधियों को लेकर पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद लंबे समय से इन पर नजर रखी जा रही थी।

18 दिसंबर को पुलिस टीमों ने एक साथ कार्रवाई करते हुए रुड़की के अलग-अलग इलाकों से इन फर्जी बाबाओं को हिरासत में लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से रुड़की पहुंचे थे और धार्मिक आस्था का सहारा लेकर अपनी ठगी की गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये लोग किसी भी प्रकार से साधु-संत नहीं हैं, बल्कि योजनाबद्ध तरीके से धार्मिक भावनाओं का दुरुपयोग कर आम लोगों को भ्रमित कर रहे थे। इनका मुख्य उद्देश्य केवल अवैध रूप से धन अर्जित करना था।

गिरफ्तार किए गए फर्जी बाबाओं की सूची

  1. गणेश पुत्र माधवराव — निवासी खटीक मोहल्ला, नागपुर (वर्तमान पता: नया पुल, रुड़की)

  2. नौशाद पुत्र इमरान — निवासी खतौली, मुजफ्फरनगर (वर्तमान पता: नया पुल, रुड़की)

  3. श्रवण उर्फ मांगा पुत्र हरिराम — निवासी चौक मंडी, रुड़की

  4. जितेंद्र पुत्र बेटी राम — निवासी बुलंदशहर

  5. अरविंद पुत्र ज्ञान सिंह — निवासी सहसपुर लेबर कॉलोनी

  6. सोहेल पुत्र सलीम — निवासी मुखियाली खुर्द, लक्सर

  7. रोहित पुत्र इनाम नाथ — निवासी यमुनानगर (वर्तमान पता: शिव शक्ति आश्रम)

  8. पंगनाथ पुत्र ऋषि — निवासी यमुनानगर

  9. कलम नाथ पुत्र भैरवनाथ — निवासी यमुनानगर

  10. मुकेश पुत्र गुलमा — निवासी जगाधरी, यमुनानगर

  11. छोटेलाल पुत्र बृजलाल — निवासी सीतापुर (वर्तमान पता: नया पुल, रुड़की)

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन कालनेमी के तहत यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। आस्था के नाम पर ठगी, ढोंग और पाखंड फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त कोई फर्जी बाबा या ढोंगी व्यक्ति नजर आए, तो तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।


Spread the love