लालकुआं | प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन पर चला हथौड़ा
लालकुआं क्षेत्र में अवैध खनन और ध्वनि प्रदूषण की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कृष्णा स्टोन क्रशर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। राजस्व एवं खान विभाग की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण कर नियमों के गंभीर उल्लंघन पाए जाने पर क्रशर को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया।
निरीक्षण के दौरान क्रशर परिसर में अवैध खनन से बने विशाल गड्ढे पाए गए, जिन्हें देखकर अधिकारी भी चौंक गए। टीम द्वारा जब गड्ढों की खुदाई से संबंधित अनुमति पत्र और अभिलेख मांगे गए, तो क्रशर संचालक कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। जांच में यह भी सामने आया कि इसी गड्ढे को लेकर पूर्व में जुर्माना लगाया जा चुका था, इसके बावजूद दोबारा खुदाई कर नियमों की खुलेआम अनदेखी की गई।
दस्तावेजों के अभाव और नियम उल्लंघन को गंभीर मानते हुए प्रशासन ने क्रशर को सीज करते हुए संचालक को तीन दिनों के भीतर सभी वैध अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। तब तक क्रशर का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। इसके साथ ही आबादी क्षेत्र के समीप मानकों की अनदेखी कर फैलाए जा रहे ध्वनि प्रदूषण की भी अलग से जांच शुरू कर दी गई है।
जिला खान अधिकारी ताजवर सिंह नेगी ने बताया कि यदि निर्धारित समयसीमा में गड्ढे से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए, तो क्रशर संचालक के खिलाफ भारी जुर्माने के साथ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन और प्रदूषण के कारण लंबे समय से परेशानी झेलनी पड़ रही थी। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रखी जाए, ताकि क्षेत्र में नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।
