Spread the love

रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन मुकदमे दर्ज, 29 जुआरी गिरफ्तार, लाखों रुपये नगद बरामद

रामनगर। दीपावली पर्व के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रामनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 29 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। छापों के दौरान पुलिस ने कुल ₹1,74,220 नगद राशि और 10 ताश की गड्डियाँ बरामद कीं। तीनों मामलों में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) के निर्देशन में की गई, जिन्होंने जिलेभर में अवैध जुआ, नशे और आपराधिक गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

🔹 पहली कार्रवाई: शिवनाथपुर क्षेत्र से 12 आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को पुलिस टीम ने शिवनाथपुर पुरानी बस्ती तिराहे के पास छापा मारकर 12 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
मौके से ₹34,920 नगद और 07 ताश की गड्डियाँ बरामद की गईं।
मामले में मुकदमा संख्या 377/25, धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी:
नसीम, दीपक, जसवंत सिंह, मक्खन सिंह, सूरज सिंह, दयाल सिंह, सोनू, सुरेन्द्र सिंह, गुरमीत सिंह, मलकीत सिंह, राज सिंह, छिन्दर सिंह — सभी निवासी मालधन चौड़ क्षेत्र, रामनगर।

🔹 दूसरी कार्रवाई: सेमलखिया के निर्माणाधीन मकान से 08 आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 19 अक्टूबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि सेमलखिया क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान के बंद कमरे में जुआ खेला जा रहा है।
छापेमारी में 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। मौके से ₹1,24,420 नगद और 02 ताश की गड्डियाँ बरामद की गईं।
मामले में मुकदमा संख्या 378/25, धारा 3/4/13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी:
करण नेगी, कैलाश, हेम नेगी, अर्जुन सिंह, धरम सिंह, राहुल सिंह, देव नेगी, हरीश सिंह — सभी निवासी सावल्दे और सेमलखिया क्षेत्र, रामनगर।

🔹 तीसरी कार्रवाई: खताड़ी जीआईसी ग्राउंड से 09 आरोपी गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर 19 अक्टूबर 2025 को पुलिस टीम ने खताड़ी स्थित जीआईसी ग्राउंड में छापा मारकर 09 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया।
मौके से ₹14,880 नगद और 01 ताश की गड्डी बरामद की गई।
मामले में मुकदमा संख्या 279/25, धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:
हरीश मौलखी, राकेश नेगी, दिनेश चंद्र, नीरज, सागर, राजन सागर, संदीप कुमार, सतीश, और मोहम्मद दानिश — सभी निवासी रामनगर एवं आस-पास के क्षेत्र।


Spread the love