दो बांग्लादेशी महिलाएँ हिरासत में
Spread the love

देहरादून में ऑपरेशन ‘कालनेमि’ की बड़ी कार्रवाई: दो बांग्लादेशी महिलाएँ हिरासत में, एक गिरफ्तार; फर्जी दस्तावेज़ बनाने वालों की तलाश तेज

देहरादून: मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद प्रदेशभर में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के विरुद्ध चलाए जा रहे सख्त अभियान ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत पुलिस लगातार महत्वपूर्ण कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में देहरादून पुलिस ने शहर में अवैध रूप से रह रही दो बांग्लादेशी महिलाओं को हिरासत में लिया है।

एक महिला गिरफ्तार — मिले आधार, पैन सहित फर्जी दस्तावेज
पुलिस के अनुसार, हिरासत में ली गई एक महिला के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे कई फर्जी भारतीय दस्तावेज़ बरामद हुए हैं। जांच में पुष्टि होने पर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्राथमिक पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह कोविड काल के दौरान अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी और भारतीय पहचान छिपाने के लिए “भूमि शर्मा” के नाम से फर्जी दस्तावेज़ तैयार करवाए।

फर्जी नाम से हिंदू युवक से विवाह कर देहरादून में रहने लगी
पुलिस के अनुसार, भारत में अपने ठहराव को वैध दिखाने के लिए महिला ने इसी फर्जी पहचान के आधार पर देहरादून निवासी एक युवक से विवाह कर लिया। दस्तावेज़ों की जांच में कई गड़बड़ियाँ मिलने के बाद उसके विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

दूसरी महिला को किया जाएगा देश वापस
दूसरी महिला वर्ष 2023 में अवैध रूप से भारत आई थी और देहरादून में मजदूरी कर अपना गुजर–बसर कर रही थी। उसे हिरासत में लेकर जांच के बाद भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार जल्द ही बांग्लादेश वापस भेजा जाएगा।

17 बांग्लादेशी अब तक कार्रवाई की जद में
पुलिस ने बताया कि ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत अब तक 17 बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। इनमें से 8 लोगों पर फर्जी दस्तावेज़ तैयार कराने के मामलों में मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार महिला को फर्जी दस्तावेज बनवाने में मदद करने वाले अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हैं।


Spread the love