पूर्व विधायक सुरेश राठौर और महिला नेता अमिता सनावर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Spread the love

अंकिता भंडारी हत्याकांड की आड़ में बड़ा एक्शन, पूर्व विधायक और महिला नेता पर FIR से हड़कंप

देहरादून: उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड की आड़ में सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर कथित तौर पर धमकी, उगाही और अश्लील सामग्री फैलाने के गंभीर आरोपों को लेकर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में पूर्व विधायक सुरेश राठौर और महिला नेता अमिता सनावर के खिलाफ देहरादून और हरिद्वार के अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज की गई है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।

देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अमिता सनावर और पूर्व विधायक सुरेश राठौर द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार धमकी, अश्लील आरोप और बदनाम करने वाले पोस्ट किए जा रहे हैं।

आरती गौड़ का आरोप है कि अमिता सनावर ने करीब तीन साल पहले उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और कई बार जान से मारने की धमकी दी। साथ ही, एआई तकनीक का इस्तेमाल कर अश्लील वीडियो वायरल करने और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसी धमकियां भी दी गईं।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि पहले अमिता सनावर द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज कर अवैध धनराशि की मांग की गई थी और रकम न देने पर अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे संवेदनशील मामले में फंसाने की धमकी दी गई।

इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर आधार कार्ड और मोबाइल नंबर वायरल किए जाने का भी आरोप है, जिससे पीड़िता को लगातार धमकियां मिल रही हैं। वहीं हरिद्वार के बहादराबाद थाने में भी डॉक्टर प्रतीक कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर भ्रामक ऑडियो-वीडियो फैलाकर भाजपा नेता दुश्यंत कुमार गौतम की छवि खराब करने की भी कोशिश की गई, जिससे उनकी सामाजिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा।

पुलिस ने बताया कि शिकायतों के आधार पर अमिता सनावर और सुरेश राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है और डिजिटल साक्ष्यों की फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी।


Spread the love