हल्द्वानी मंडी में बड़ा धमाका: व्यापारियों का अनिश्चितकालीन बंद, मंडी परिषद पर गंभीर आरोप
हल्द्वानी | हल्द्वानी की मंडी में नए साल से पहले ही जबरदस्त सियासी और कारोबारी भूचाल आ गया है। मर्चेंट एसोसिएशन हल्द्वानी ने मंडी परिषद उत्तराखंड और मंडी समिति हल्द्वानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए 1 जनवरी 2026 से मंडी को पूरी तरह अनिश्चितकालीन बंद रखने का ऐलान कर दिया है।
मंडी प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप
मर्चेंट एसोसिएशन की ओर से जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि मंडी प्रशासन लगातार व्यापारियों पर दबाव बना रहा है। कभी अतिक्रमण हटाने के नाम पर तो कभी लीज एग्रीमेंट को लेकर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। एसोसिएशन का आरोप है कि मंडी परिषद की कार्यप्रणाली पूरी तरह मनमानी और भ्रष्टाचार से घिरी हुई है।
अनियोजित निर्माण और अवैध आवंटन के आरोप
व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि नवीन मंडी समिति हल्द्वानी में बिना किसी नियोजन के निर्माण कर अवैध रूप से गोदाम और दुकानें आवंटित की गईं। इससे मंडी में अव्यवस्था फैल गई है और ईमानदारी से कारोबार करने वाले व्यापारी सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।
किराया लेने से इनकार, भ्रष्टाचार के आरोप और गहरे
व्यापारियों का कहना है कि जिन गोदामों के वैध लीज एग्रीमेंट हैं, उनका किराया तक मंडी परिषद स्वीकार नहीं कर रही है। इससे साफ होता है कि मंडी व्यवस्था में कुछ बड़ा गड़बड़झाला चल रहा है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि फल, आलू और किराना कारोबार से जुड़े व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आम जनता पर भी पड़ेगा असर
मंडी बंद रहने से आम जनता पर भी इसका सीधा असर पड़ने की आशंका है। फल, सब्जी और अनाज की आपूर्ति बाधित होने से कीमतों में उछाल आ सकता है।
व्यापार मंडल का खुला समर्थन
इस बंद को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, महानगर हल्द्वानी का पूरा समर्थन मिला है। संगठन के अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री मनोज जायसवाल, जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता और जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे ने व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का ऐलान किया है।
व्यापारियों ने साफ किया है कि जब तक मंडी परिषद अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं करती और उत्पीड़न बंद नहीं होता, तब तक आंदोलन और तेज किया जाएगा।
