Spread the love

धान तुलाई में घटतौली का बड़ा खुलासा, किसानों का हंगामा; एसडीएम जांच के आदेश

हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ लिमिटेड की चोरगलिया लाखनमंडी सहकारी समिति के मैदान में धान तुलाई के दौरान गंभीर अनियमितताएँ सामने आने के बाद किसानों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि तुलाई के दौरान एक ट्रॉली में किसानों को 10 कट्टों तक का नुकसान किया जा रहा था।

जानकारी के अनुसार, किसानों ने जब तुलाई पर संदेह जताते हुए दोबारा वजन करवाया, तो गड़बड़ी सामने आ गई। इसके तुरंत बाद आक्रोशित किसानों ने धान क्रय केंद्र का संचालन बंद करा दिया और मामले की शिकायत लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे।

सामाजिक कार्यकर्ता भवन पोखरिया के नेतृत्व में किसानों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर विस्तृत शिकायत दर्ज कराई। किसानों ने कहा कि यह सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि उनकी मेहनत की फसल पर सीधा डाका है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने मामले की जांच उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को सौंपते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि घटतौली की पुष्टि होती है, तो संबंधित दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि तुलाई प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ दोबारा ना हों।


Spread the love