Spread the love

रामगढ़ ब्लॉक में धूमधाम से मनाया संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का जन्मोत्सव

कल दिनाक 14 अप्रैल को वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश चन्द्र प्रेम पथिक जी की अध्यक्षता में रामगढ़ ब्लॉक के ग्राम सभा भियालगांव देवद्वार में संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम के संयोजक प्रकृति प्रेमी जगदीश चन्द्र (जीतू) जी के नेतृत्व में समस्त ग्रामसभा के साथ पंचायत भवन में स्थित बाबा साहेब अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पंचायत भवन से देवद्वार कार्यक्रम स्थल तक एक पैदल झाकी रैली निकाली गई।

राकेश कुमार जी (पूर्व प्रधान सोनेड़ा) अपने सैकड़ो ग्रामीणों के साथ देवद्वार जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे जिनका जगदीश चन्द्र (जीतू) एवं समस्त ग्रामवासीयो ने स्वागत किया।

मुख्य अतिथि माननीय जी आर टम्टा जी एवं विशिष्ट अतिथि एडवकेट माननीय संजय बगड़वाल जी,एडवकेट भगवत प्रसाद जी द्वारा समस्त ग्रामीणों के साथ संविधान की प्रस्तावना से कार्यक्रम की शुरुआत की और बाबा साहेब अम्बेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बाबा साहेब जी के विचारों पर चलने को कहा।
कार्यक्रम में भीमताल के यशस्वी विधायक माननीय राम राम कैडा जी भी उपस्थित रहे विधायक जी ने बाबा साहेब अम्बेडकर जी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए समस्त ग्रामीणों को संबोधित किया की में बाबा साहेब जी के बताएं रास्ते में चलकर समाज के विकास के लिए हर संभव कार्य करुंगा। दाडीमा, नथुवाखान, खेरदा, छतोला, लोशज्ञानी, हरीनगर एवं रामगढ़ के अनेकों गावो से लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय जी आर टम्टा जी, विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता संजय बगड़वाल जी, अधिवक्ता  भगवत प्रसाद जी, हरिश लोधी जी, मंच संचालन गणेश आर्य जी (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश चन्द्र प्रेम पथिक जी,जगदीश चन्द्र (जीतू) प्रकृति प्रेमी, राकेश कुमार (पूर्व प्रधान सोनेडा), भुवन आर्य जी (सामाजिक कार्यकर्ता) त्रिलोचन जी, चंदू लता (पूर्व प्रधान), तुलसी देवी (पूर्व प्रधान), रितु,रमेश चन्द्र, संतोष कुमार, किशन राम (सरपंच), प्रकाश चन्द्र (पूर्व सरपंच) महेश कुमार, हरिश, जगदीश चन्द्र,निर्मल कुमार, नीरज,दीपक, अजय , सुमित, आदि समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।


Spread the love