खटीमा रोडवेज के पास खूनी संघर्ष
Spread the love

खटीमा रोडवेज के पास खूनी संघर्ष, चाकूबाजी में युवक की मौत, दो गंभीर घायल

खटीमा। ऊधमसिंहनगर जनपद के खटीमा में रोडवेज बस अड्डे के पास शनिवार देर रात दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश हिंसक झड़प में तब्दील हो गई। विवाद के दौरान हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से रोडवेज परिसर और आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई।

पुलिस के अनुसार, रात करीब 10 बजे रोडवेज परिसर के समीप युवकों के दो गुट आमने-सामने आ गए। पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इसी दौरान दोनों पक्षों की ओर से चाकू निकल आए और ताबड़तोड़ वार किए गए।

चाकूबाजी में 24 वर्षीय तुषार शर्मा पुत्र मनोज शर्मा, 23 वर्षीय सलमान पुत्र शब्बू निवासी पकड़िया और 21 वर्षीय अभय पुत्र कन्हैया लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद उनके साथियों ने तत्काल तीनों को उपजिला चिकित्सालय खटीमा पहुंचाया। उपचार के दौरान वार्ड नंबर-10 निवासी तुषार शर्मा ने दम तोड़ दिया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. गरिमा ने सलमान और अभय की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। कोतवाली प्रभारी विजेंद्र शाह ने बताया कि चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हुई है, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। मृतक तुषार शर्मा पीलीभीत रोड स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत था।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया गया है और हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है। घटना के पीछे की रंजिश के कारणों की भी जांच की जा रही है।


Spread the love