Spread the love

व्यापारियों पर मुकदमा, 40 से अधिक कांग्रेसी घेरे में

जाखनदेवी में बदहाल सड़क को ठीक न किये जाने पर लगाया था जाम

अल्मोड़ा। जाखनदेवी में बदहाल सड़क को लेकर लगातार दो दिन माल रोड पर लगाये गए जाम के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। व्यस्त सड़क माल रोड पर लगाये गए जाम के कारण लोगों को हुयी परेशानी के लिए पुलिस ने 60 से अधिक कांग्रेसियों, व्यापारियों और धर्म निरपेक्ष युवा संगठन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बता दे कि बीते दिनों जाखनदेवी में सीवर लाइन बिछाने के बाद बदहाल हुई माल रोड को लेकर अल्मोड़ा शहर के व्यापारियों, राजनेतिक संघटनो ने सड़क जाम कर दी थी लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम होने से हजारों यात्री परेशान रहे। मौके पर पहुचें लोनिवि के अधिकारियों के सड़क सुधारीकरण का आश्वासन के बाद जाम खुलवाया। प्रदर्सनकारियों की पुलिस ने इस पूरे प्रकरण को   कैमरे में कैद कर फुटेज बना ली थी। अब हरकत में आई पुलिस ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए सड़क जाम करने वाले व्यापारियों के 20 से अधिक सदस्यों, 40 से अधिक कांग्रेसियों, एक संगठन,  के खिलाफ केस दर्ज किया है।


Spread the love