Spread the love

फेसबुक पर यूरोप में नौकरी का झांसा देकर हरिद्वार के दो युवकों से ठगी, महिला कंसल्टेंट्स पर मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। सोशल मीडिया पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक नया मामला सामने आया है। फेसबुक पर यूरोप में नौकरी का विज्ञापन देखकर हरिद्वार के दो युवक ठगों के जाल में फंस गए। महिला ठगों ने खुद को विदेशी कंसल्टेंसी की प्रतिनिधि बताकर दोनों से एक लाख रुपये से अधिक की रकम हड़प ली। कोर्ट के आदेश पर अब आरोपित महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

मामले की शुरुआत दिसंबर 2024 में हुई, जब न्यू सुभाषनगर निवासी होमेश मिश्रा ने फेसबुक पर “Canadian Education Consultant” नाम से एक विज्ञापन देखा। विज्ञापन में चंडीगढ़ के सेक्टर-35 बी का पता दर्ज था और यूरोप के माल्टा देश में फोर्टे कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी में नौकरी दिलाने का दावा किया गया था।

विज्ञापन देखने के बाद होमेश ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया, तो फोन पर किरण नाम की महिला ने खुद को कंपनी की डायरेक्टर और प्रियंका को अपनी सहयोगी बताया। कुछ दिनों बाद दोनों महिलाएं जनवरी 2025 में हरिद्वार पहुंचीं और होमेश मिश्रा व उनके मित्र मधुकर सिंह से मुलाकात की। उन्होंने दोनों युवकों को सुपरवाइजर और स्टोर कीपर के पद पर नियुक्ति दिलाने का भरोसा दिलाया।

पहले चरण में महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में पांच-पांच हजार रुपये लिए। इसके बाद अप्रैल 2025 में जॉब अप्रूवल के नाम पर फिर से पचास-पचास हजार रुपये मांगे। भरोसे में आकर दोनों युवकों ने रकम एनईएफटी और ऑनलाइन माध्यम से बताए गए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी।

कुछ दिनों बाद उन्हें ईमेल के जरिए जॉब कन्फर्मेशन और एम्प्लॉयमेंट लेटर भी भेजे गए, लेकिन जब विदेश जाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी मांगी गई, तो महिलाएं लगातार टालमटोल करने लगीं।

लंबे समय तक कोई जवाब न मिलने पर युवकों को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर आरोपित किरण और प्रियंका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस का कहना है कि साइबर माध्यम से की गई इस ठगी में और भी लोगों के शिकार होने की आशंका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बैंक खातों और ट्रांजेक्शन की जांच की जा रही है।


Spread the love