शादी से एक हफ्ते पहले वायरल किए युवती के अश्लील फोटो-वीडियो, पूर्व प्रेमी पर केस दर्ज
हल्द्वानी, मुखानी थाना क्षेत्र की एक युवती को उस वक्त मानसिक और सामाजिक आघात झेलना पड़ा, जब उसके पूर्व प्रेमी ने उसकी शादी से ठीक पहले उसके अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर दिए। इन आपत्तिजनक सामग्री को पीड़िता के मंगेतर और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों को भी भेजा गया, जिससे रिश्ता टूट गया और परिवार को भारी अपमान का सामना करना पड़ा।
पीड़ित युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 6 जून 2025 को उसकी शादी ओखलकांडा ब्लॉक के खनस्यूं निवासी युवक से तय हुई थी। शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थीं, कार्ड भी छपकर बंट चुके थे, मैरिज हॉल और कैटरिंग आदि के एडवांस भुगतान कर दिए गए थे।
लेकिन शादी से एक सप्ताह पहले, उसका पूर्व प्रेमी मनोज सिंह चौधरी, निवासी गौलडांडा, पाटी ब्लॉक (जनपद चंपावत), एक बार फिर उसकी ज़िंदगी में तूफान बनकर लौटा।
आरोप है कि मनोज ने फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर, दो मोबाइल नंबरों के ज़रिए युवती के अश्लील फोटो और वीडियो को वायरल किया। उसने यह सामग्री पीड़िता के मंगेतर और भावी देवर तक भी पहुंचा दी।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने पहले भी ऐसी हरकतें की थीं। सितंबर 2024 में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उसे थाने बुलाया गया था। तब आरोपी ने पुलिस, परिजनों और रिश्तेदारों के सामने माफीनामा देकर भविष्य में ऐसी हरकतें न करने की बात कही थी।
इस घटना के बाद पीड़िता के मंगेतर ने रिश्ता तोड़ दिया। युवती ने कहा कि आरोपी की इन हरकतों से उसका और उसके परिवार का समाज में अपमान हुआ है। युवती का आरोप है कि आरोपी ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर धोखे से उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए, जो अब बदले की भावना से वायरल कर दिए गए।
मुखानी थाना प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि शिकायत की गंभीरता को देखते हुए आरोपी मनोज सिंह चौधरी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 256, 77 एवं सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है, और जल्द गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
