हरिद्वार की सियासत में भूचाल! पूर्व विधायक सुरेश राठौर की ‘कथित पत्नी’ ने लगाए सनसनीखेज आरोप, चेतावनी—4 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो आत्मदाह करूंगी

हरिद्वार की राजनीतिक गलियों में एक बार फिर हलचल मच गई है। ज्वालापुर के पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार मामला पहले से कहीं ज्यादा गंभीर है।
दरअसल, खुद को उनकी पत्नी बताने वाली उर्मिला सेनोवर ने सोशल मीडिया पर एक धमाकेदार वीडियो जारी कर राठौर पर मानसिक, शारीरिक और सामाजिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। उर्मिला का दावा है कि पिछले चार साल से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, मगर उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला।
4 दिन का अल्टीमेटम – “कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा दफ्तर के बाहर आत्मदाह करूंगी”
वीडियो में उर्मिला ने बेहद भावुक होते हुए चेतावनी दी कि वह पुलिस और प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होने पर अब वह मजबूर हैं।
उन्होंने साफ कहा:“अगर चार दिनों में कार्रवाई नहीं हुई, तो मैं भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर आत्मदाह कर लूंगी।”
पहले ‘पत्नी’ बताया, अब ‘कोई संबंध नहीं’—राठौर के बयान से राजनीति गरमाई
गौरतलब है कि उर्मिला वही महिला हैं, जिन्हें कुछ समय पहले सुरेश राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी “अर्धांगिनी” बताया था। लेकिन हाल ही में राठौर ने पलटी मारते हुए कहा कि उनकी एक ही पत्नी है—रविंद्र कौर, और किसी अन्य महिला से उनका कोई वैवाहिक संबंध नहीं है।
राठौर के इस बयान के कुछ ही घंटे बाद उर्मिला का नया वीडियो सामने आ गया… और बस यहीं से सियासत ने आग पकड़ ली।
उर्मिला और राठौर से जुड़े कई वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं, जिनमें उर्मिला खुले तौर पर खुद को राठौर की पत्नी बता चुकी हैं। बढ़ते विवादों के बाद भाजपा ने राठौर को पहले ही पार्टी से बाहर कर दिया था।
उर्मिला का आरोप है कि उन्होंने कई बार पुलिस से शिकायतें कीं, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। अब उन्होंने राठौर की गिरफ्तारी की मांग की है।
भाजपा का बयान – “ये राठौर का निजी मामला है”
मामला तूल पकड़ने के बाद भाजपा प्रवक्ता हनी पाठक ने कहा:
“सुरेश राठौर को भाजपा पहले ही बाहर कर चुकी है। यह अब उनका निजी मामला है। कानून अपना काम करेगा।”
