Spread the love

नानकमत्ता में 45 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई — ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को मिली सफलता

रुद्रपुर/देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक बार फिर नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (कुमाऊं यूनिट) ने ऊधम सिंह नगर जनपद के थाना नानकमत्ता क्षेत्र से लगभग 45 लाख रुपये मूल्य की 151.17 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद कर एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ ने नानकमत्ता पुलिस के साथ मिलकर दी दबिश
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह, क्षेत्राधिकारी परवेज अली, तथा प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरूप के नेतृत्व में गठित टीम ने थाना नानकमत्ता पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया। टीम ने लालपुर क्षेत्र में छापेमारी करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से 151.17 ग्राम हेरोइन और बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई।

शातिर तस्कर बलदेव सिंह गिरफ्तार, कई जिलों में मुकदमे दर्ज
पकड़े गए तस्कर की पहचान बलदेव सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी कैलाखेड़ा, ऊधम सिंह नगर के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसे यह हेरोइन नानकमत्ता निवासी प्रिंस सिंह से मिली थी। जानकारी के अनुसार, प्रिंस सिंह की मां सुरेंद्र कौर उर्फ जमुना पहले से ही नशा तस्करी के मामले में जेल में बंद है।

एसटीएफ की जांच में यह भी सामने आया कि बलदेव सिंह के खिलाफ रामपुर (उत्तर प्रदेश) और उत्तराखंड के कई थानों में पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। टीम ने आरोपी के मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेजों की जांच कर उसके नेटवर्क के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई है।

एसटीएफ करेगी नेटवर्क पर आगे कार्रवाई
एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि तस्कर से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर जल्द ही अन्य तस्करों पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एसटीएफ का अभियान प्रदेशभर में लगातार जारी रहेगा और किसी भी ड्रग्स माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।

एसएसपी नवनीत भुल्लर ने जनता से अपील की कि—

“नशे से दूर रहें और यदि कहीं भी नशे के अवैध कारोबार की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस या एसटीएफ को सूचित करें। समाज को नशा मुक्त बनाना सभी की जिम्मेदारी है।”


Spread the love