देहरादून: CHSL परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया अभ्यर्थी, परीक्षा केंद्र का सहायक भी संदिग्ध
देहरादून। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा में नकल का एक बड़ा मामला सामने आया है। महादेवी इंटर कॉलेज में मंगलवार को परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया। डिवाइस के जरिए वह बाहरी व्यक्ति से उत्तर लेने की कोशिश कर रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया।
जांच में सामने आया कि हरियाणा निवासी अभ्यर्थी दीपक को यह ब्लूटूथ डिवाइस परीक्षा केंद्र में ही कार्यरत सहायक लकी सिंह ने उपलब्ध कराई थी। योजना के मुताबिक दीपक का परिचित जैश डिवाइस के माध्यम से उसे उत्तर बताने वाला था। दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, महादेव डिजिटल जोन (महादेवी इंटर कॉलेज परिसर) में सुबह 10 बजे परीक्षा की पहली पाली शुरू हुई। इसी दौरान दीपक बाथरूम जाने के बहाने बाहर निकला। लौटते समय स्टाफ को उसके व्यवहार पर संदेह हुआ और दूसरी बार तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से छिपाया गया ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुआ। तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
यह भी पढ़ें – बच्चों के खेल से शुरू हुआ विवाद गोलीकांड
सूचना पर शहर कोतवाली के एसओ प्रदीप पंत मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक पूछताछ के बाद दीपक को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना ने एक बार फिर परीक्षा सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर उस समय जब राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू है और हाल ही में यूकेएसएसएससी पेपर लीक जैसे मामलों के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें – फर्जी पुलिस अफसर बनकर महिला से 18 लाख की ठगी
पुलिस के अनुसार, आरोपी दीपक हरियाणा के रोहतक जिले की तहसील सांपना के गांव भैंसरो खुर्द का निवासी है। नकल गिरोह से जुड़े लकी सिंह और जैश को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।
