मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी : हादसे में माता पिता को खो चुकी शिवानी की जिम्मेदारी उठाएगी सरकार
अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे में माता-पिता को खो चुकी तीन साल की शिवानी की देखभाल और शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरा दु:ख जताते हुए कहा कि उनकी सरकार शिवानी की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लेती है.पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि इस कठिन समय में हमारी सरकार ने दुर्घटना में अपने माता पिता को खोने वाली शिवानी बिटिया की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है ताकि वह जीवन में आगे बढकर स्वयं और माता पिता के सपने साकार कर सके।