कोचिंग संचालक ने छात्र को पीटा, कान में गंभीर चोट – पिता ने की सख्त कार्रवाई की मांग
लालकुआं। उधम सिंह नगर जिले के जवाहर नगर स्थित एक डिफेंस एकेडमी में कक्षा छह के छात्र की कोचिंग संचालक द्वारा बुरी तरह पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। घटना में छात्र के कान में गंभीर चोट आई है। परिजनों ने पंतनगर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, बिन्दुखत्ता के राजीव नगर प्रथम निवासी विनोद बिष्ट का 12 वर्षीय पुत्र जतिन बिष्ट पिछले एक वर्ष से सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु जवाहर नगर स्थित वीजे डिफेंस एकेडमी में पढ़ाई कर रहा था।
विनोद बिष्ट का आरोप है कि 16 सितंबर की शाम लगभग 4:30 बजे कोचिंग के दौरान किसी बात पर कोचिंग संचालक विकास जोशी ने जतिन को बुरी तरह पीट दिया। उन्होंने बताया कि संचालक ने छात्र को लगातार नौ थप्पड़ मारे, जिससे उसके कान में गंभीर चोट आ गई।
घटना के बाद घायल छात्र को परिजन हल्द्वानी के बेस अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसके कान में गंभीर चोट की पुष्टि की। पिता ने बताया कि पिटाई के बाद से बच्चा काफी भयभीत है और पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहा है।
पीड़ित परिजनों ने कहा कि संचालक की पिटाई से बच्चे को स्थायी नुकसान भी हो सकता था, जिससे उसका भविष्य खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में पंतनगर कोतवाल नंदन रावत ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
