जहरीला जंगली मशरूम खाने से बुजुर्ग महिला की मौत, बहू की हालत नाजुक
बागेश्वर, 13 जुलाई 2025 – कपकोट क्षेत्र के दूरस्थ गांव कुंवारी में जंगली मशरूम खाने से एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि 27 वर्षीय बहू की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सास-बहू खेत में राजमा की गुड़ाई कर रही थीं और उन्हें जंगली मशरूम मिल गया, जिसे खा लेने के बाद दोनों की तबीयत अचानक बिगड़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धनुली देवी (65) और उनकी बहू कविता देवी (27) गांव के पुराने घर के पास बगीचे में खेती कार्य कर रही थीं। इसी दौरान उन्हें खेत में जंगली मशरूम दिखाई दिया। दोनों ने मशरूम की सब्जी बनाकर पुराने घर में ही रोटी के साथ भोजन किया। भोजन के कुछ समय बाद ही उन्हें घबराहट और बेचैनी महसूस होने लगी।
हालत तेजी से बिगड़ने पर धनुली देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि कविता देवी की जान ग्रामीणों की तत्परता से बचाई जा सकी। उन्होंने तत्काल उसे स्थानीय जड़ी-बूटियों का उपचार देकर होश में लाया, लेकिन उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।
धनुली देवी के परिवार में उनके पुत्र खिलाफ राम, बहू कविता और तीन छोटे बच्चे हैं। घटना के समय खिलाफ राम और बच्चे गांव के दूसरे मकान में मौजूद थे, जो घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर है।
घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामवासी महेंद्र सिंह ने तत्काल अस्पताल को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. बृजेश घटियाल ने टीम को अलर्ट किया और गांव के लिए एम्बुलेंस व चिकित्सा दल रवाना कर दिया।
स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अनपहचाने जंगली मशरूम या वनस्पतियों का सेवन न करें, क्योंकि इनमें कई जहरीली प्रजातियां होती हैं जो जानलेवा साबित हो सकती हैं।
