जिलाधिकारी सविन बंसल
Spread the love

चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्ग के खाते से बेटी ने निकाले 10 लाख, डीएम ने दिए जांच के आदेश

ऋषिपर्णा सभागार में जिलाधिकारी ने सुनी 176 जन शिकायतें, कई मामलों का मौके पर निस्तारण

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में आम जनता की समस्याएं सुनीं। दूरस्थ क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने घरेलू विवाद, भूमि सीमांकन, ऋण माफी, आर्थिक सहायता, भरण-पोषण, प्रमाण पत्रों सहित विभिन्न विषयों पर कुल 176 शिकायतें दर्ज कराईं। डीएम ने अनेक मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया, जबकि कुछ मामलों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उच्च प्राथमिकता पर समाधान सुनिश्चित करें।

93 वर्षीय बुजुर्ग ने बेटी पर 10 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

जनता दरबार में 93 वर्षीय प्रेम सिंह ने चलने-फिरने में असमर्थ होने का हवाला देते हुए अपनी ही बेटी पर बैंक खाते से 10 लाख रुपये निकालने का आरोप लगाया। इस पर डीएम ने लीड बैंक अधिकारी को पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

संपत्ति हड़पने के मामलों पर डीएम ने दिए कड़े निर्देश

  • मुन्‍नी देवी ने शिकायत की कि पति की मृत्यु के बाद उनके छोटे बेटे ने घर की संपत्ति और बैंक जमा धनराशि को धोखे से अपने नाम वसीयत में दर्ज करा लिया है। इस पर डीएम ने भरण-पोषण अधिनियम के तहत वाद दर्ज कराने और वसीयतनामा की विधिक जांच कराने के निर्देश दिए।

  • लता त्यागी (60 वर्ष) लगातार बहू द्वारा घर से निकालने और कब्जा किए जाने की शिकायत लेकर पहुंचीं। डीएम ने मामले में भी भरण-पोषण अधिनियम के तहत वाद दर्ज कराया।

  • दुर्गा नगर निवासी राधा ने बताया कि एमडीडीए कॉलोनी में उनकी बेटी ने धोखे से घर की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली। इस पर डीएम ने एडीएम को सब-रजिस्ट्रार से तत्काल रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिए।

करंट लगने से पति की मौत, विधवा नेहा ने ऋण माफी की गुहार

विधवा नेहा ने बताया कि उनके पति बैंक से लिया गया 5 लाख का ऋण चुका रहे थे, लेकिन करंट लगने से उनकी मृत्यु हो गई। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह ऋण चुकाने में असमर्थ हैं। डीएम ने लीड बैंक अधिकारी को प्रकरण की जांच करने को कहा।

दिव्यांग वकील की पेंशन मौके पर ही स्वीकृत

शारीरिक रूप से दिव्यांग वकील साहनी ने बताया कि 80 प्रतिशत दिव्यांग होने के बावजूद उनकी पेंशन स्वीकृत नहीं हुई। जिलाधिकारी ने मौके पर ही पेंशन स्वीकृत कर दी।

विधवाओं की आर्थिक सहायता की मांग पर जांच के आदेश

  • पिंकी देवी ने अत्यधिक गरीबी का हवाला देते हुए आर्थिक सहायता की मांग की। डीएम ने एसडीएम को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

  • एकादशी देवी ने इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगी। इस मामले में भी एसडीएम को त्वरित जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए।

बस सेवा न चलने पर नाराजगी — रिपोर्ट तलब

भानियावाला–जौली–थानों मार्ग पर परिवहन निगम, स्मार्ट सिटी या इलेक्ट्रिक बस सेवा न चलने से आमजन परेशान हैं। इस पर जिलाधिकारी ने एडीएम से बस सेवा अभी तक शुरू न होने के कारणों की रिपोर्ट मांगी है।

थानों क्षेत्र में अवैध निर्माण और पेड़ कटान की शिकायतें

थानों क्षेत्र में अवैध मस्जिद, अवैध रूप से संचालित मदरसा और फलदार पेड़ काटे जाने की शिकायतों पर डीएम ने एडीएम को जांच कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

अवैध कब्जा, सीमांकन व रजिस्ट्री से जुड़ी शिकायतों का अंबार

जनता दर्शन में बड़ी संख्या में लोगों ने भूमि सीमांकन, अवैध कब्जा हटाने और रजिस्ट्री संबंधी समस्याएं भी रखीं, जिनका जिलाधिकारी ने गंभीरता से संज्ञान लिया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, एसडीएम हरिगिरी, एसडीएम विनोद कुमार, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Spread the love