Spread the love

मालधन में 3 मई को होगा चक्काजाम, शराब की दुकान बंद करने की मांग तेज

मालधन, 2 मई 2025। मालधन क्षेत्र में शराब की दुकान खोले जाने, कच्ची शराब की बिक्री पर रोक लगाने और सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बहाल करने की मांग को लेकर महिला एकता मंच द्वारा व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इसी क्रम में मंच ने आगामी 3 मई शनिवार को सुबह 11 बजे मालधन नंबर 6 गोपाल नगर में धरना व चक्काजाम करने का ऐलान किया है।

मंच की प्रमुख भगवती आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 अप्रैल को प्रशासन को ज्ञापन देकर शराब की दुकान बंद करने और स्वास्थ्य सेवाएं बहाल करने की मांग की गई थी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर महिलाओं को मजबूर होकर आंदोलन की राह पकड़नी पड़ी है। उन्होंने बताया कि चक्काजाम में एम्बुलेंस और स्कूल बसों को छूट दी जाएगी ताकि आमजन को असुविधा न हो।

जनसंपर्क के दौरान महिलाओं ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, “धामी सरकार जनता को इलाज की जगह नशा दे रही है।” उन्होंने बताया कि मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे मशीन वर्षों से टेक्नीशियन के अभाव में बंद पड़ी है। उन्होंने मांग की कि सरकार जिन 34 नए एक्स-रे टेक्नीशियनों की नियुक्ति करने जा रही है, उनमें से एक को मालधन अस्पताल में नियुक्त किया जाए। महिलाओं ने यह भी कहा कि क्षेत्र में प्रसव सुविधा, अल्ट्रासाउंड, चिकित्सकों की तैनाती और 24 घंटे इमरजेंसी सेवा की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन सरकार सुनवाई नहीं कर रही है।

महिला एकता मंच ने भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जल्द से जल्द शराब की दुकान बंद करने का आदेश जारी नहीं किया गया और स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र की जनता से 3 मई को अधिक से अधिक संख्या में गोपाल नगर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।

जनसंपर्क अभियान में भगवती आर्य, पुष्पा आर्य, देबी, विनिता टम्टा, सरस्वती जोशी, ममता, रजनी, भगवती देवी, भावना, रेखा, नीमा, गीता, मुनीश कुमार, भोपाल राम, सुरेंद्र कुमार, शंकर लाल, गिरधारी लाल और हरीश चंद्र आर्य  प्रमुख लोग शामिल हुए।


Spread the love