रामगढ़ विकासखंड की ब्लॉक प्रमुख सीट अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित करने की मांग
रामगढ़ (नैनीताल): रामगढ़ विकासखंड की अनुसूचित जाति (SC) समुदाय की जनता ने मुख्य विकास अधिकारी महोदय से क्षेत्र प्रमुख की सीट को चक्रीय क्रम के तहत अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित करने की मांग की है। यह मांग वर्तमान में क्षेत्र पंचायत के प्रमुख की सीट पर 16 वर्षों से चक्रीय क्रम के तहत अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित होने के बाद की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामगढ़ क्षेत्र पंचायत की स्थापना वर्ष 1962 में हुई थी और तब से अब तक क्षेत्र प्रमुख की सीट चक्रीय क्रम में आरक्षित होती रही है। पिछली बार यह सीट 2003 से 2008 तक अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित की गई थी। अब, अनुसूचित जाति समुदाय की मांग है कि चक्रीय क्रम के अनुसार अब यह सीट पुरुष के लिए आरक्षित की जाए, ताकि SC समुदाय को उचित प्रतिनिधित्व मिल सके।
रामगढ़ क्षेत्र पंचायत के अंतर्गत अनुसूचित जाति समुदाय की आबादी 40% से अधिक है, और पंचायती राज अधिनियम के तहत यह समुदाय अपने संवैधानिक अधिकार की मांग कर रहा है। क्षेत्र पंचायत प्रमुख की सीट पर अब तक के प्रतिनिधित्व का विवरण भी प्रस्तुत किया गया है, जिसमें 1962 से लेकर वर्तमान तक क्षेत्र प्रमुखों के नाम और उनके वर्ग विवरण शामिल हैं। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि रामगढ़ क्षेत्र की अनुसूचित जाति समुदाय की जनता को आशा है कि मुख्य विकास अधिकारी इस मामले पर शीघ्र निर्णय लेते हुए उचित आदेश जारी करेंगे।
ज्ञापन देने में सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चन्द्र (जीतू), राकेश चन्द्र (पूर्व प्रधान गहना), ऋषभ आर्या, अनिल आर्यन, आदि लोग मौजूद रहे।
