जिलाधिकारी वंदना ने मुक्तेश्वर क्षेत्र में की जनसुनवाई और स्थलीय निरीक्षण — विकास कार्यों की समीक्षा, ग्रामीणों की समस्याओं पर दिए त्वरित निर्देश
एप्पल मिशन के बागानों, स्कूलों और सामुदायिक रेडियो केंद्र का किया निरीक्षण; पेयजल, सड़क, पर्यटन और कृषि से जुड़ी शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश

नैनीताल (मुक्तेश्वर)। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने गुरुवार को साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत भीमताल विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं जानी और विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
डीएम ने एप्पल मिशन के तहत तैयार किए गए सेब बागानों का भ्रमण किया और किसानों से उत्पादन की जानकारी ली। उन्होंने काश्तकारों को हाई वैल्यू फसलों के उत्पादन के लिए वैज्ञानिक संस्थाओं के सहयोग से काम करने के निर्देश दिए। युवा किसान आनंद सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें रिवर्स पलायन का प्रेरक उदाहरण बताया।
ग्राम सभा सूपी स्थित टेरी परियोजना स्थल पर संचालित ‘कुमाऊं वाणी’ सामुदायिक रेडियो केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि रेडियो के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में जनता तक पहुंचनी चाहिए। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि विभागवार सूचना प्रसारण के लिए एक रोस्टर तैयार किया जाए।
सूपी गांव में आयोजित जनसुनवाई में ग्रामीणों ने पेयजल संकट और जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों की शिकायत की। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को 10 दिनों के भीतर समस्या समाधान के निर्देश दिए और चेताया कि ऐसा न होने पर संबंधित अवर अभियंता का वेतन रोका जाएगा।
किसानों ने चकबंदी की मांग उठाई, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी और तहसीलदार को किसानों के साथ बैठक कर पहल शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही जंगली जानवरों से फसलों के नुकसान की शिकायत पर उन्होंने तारबाड़ का प्रस्ताव तैयार करने के लिए मुख्य कृषि अधिकारी को आदेश दिए।
डीएम ने मुक्तेश्वर होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बैठक कर पर्यटन से जुड़ी समस्याएं सुनीं। उन्होंने निर्देश दिए कि क्षेत्र में अवैध होमस्टे और होटल की एक सप्ताह में सर्वे कर कार्रवाई की जाए।
साथ ही सड़कों में हॉटमिक्स और पैचवर्क के कार्य शीघ्र पूरे करने, क्रैश बैरियर लगाने और पॉकेट पार्किंग विकसित करने के भी निर्देश दिए।
डीएम ने पीएम श्री इंटर कॉलेज कसियालेख का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से संवाद किया। विद्यालय की उत्कृष्ट व्यवस्था देखकर उन्होंने प्रभारी प्रधानाचार्य को राज्य स्थापना दिवस पर सम्मानित करने की घोषणा की और खेल मैदान व चहारदीवारी निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा।
भटेलिया में बंद पड़े हाईटेक शौचालय को शीघ्र चालू करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आउटलेट्स को महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से संचालित किया जाए।
गांव सुनकिया में घस्यारी स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित घस्यारी होमस्टे की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के होमस्टे ग्रामीण पर्यटन और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देंगे।
डीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे मिलकर काम करें ताकि ग्रामीणों को पेयजल, सड़क, पर्यटन, स्वच्छता और कृषि से जुड़ी समस्याओं से जल्द राहत मिल सके।
निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, उप जिलाधिकारी के.एन. गोस्वामी, और कृषि, उद्यान, पशुपालन, लोनिवि, सिंचाई व पर्यटन विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
